चालू माह के अंतराल कोई नये कंटेनर लगने की खबर नहीं थी, लेकिन स्टाक में पड़े मालों की बिकवाली चलने से वहां दो दिन में बाजार एक-डेढ़ रुपए की नरमी पर 31/32 रुपए प्रति किलो भाव रह गए। यहां भी छने हुए 38 रुपए रह गए। गत दो माह पहले बिजाई हो चुकी है, लेकिन किसानों द्वारा फली को सुखाने की योजना नहीं है, क्योंकि सब्जियों में मटर के पड़ते लग रहे हैं। अतः अब बेचने की बजाय माल रोकना लाभदायक रहेगा।
